कोलारस - कोलारस से लेकर परगने में कई स्थानों पर बिना लायसेंस के शासकीय भूमि पर जीव हत्या करने वाला मीट का बाजार देखने को मिल जायेगा कोलारस से लेकर बदरवास, खतौरा से लेकर रन्नौद, लुकवासा से लेकर खरई एवं पचावली में मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में मीट की अवैध दुकानें संचालित होते हुये देखी जा सकती है।
विगत दिनों प्रदेश के मुखिया मोहन यादव द्वारा अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों से लेकर तेज आवाज में धर्मिक स्थलों पर लगे माईकों को हटाने का आदेश दूसरी बार रिपीड किया था प्रशासनिक तंत्र का सहयोग न मिलने के कारण पुलिस कर्मियों ने कई स्थानों पर जाकर सीएम के आदेश की खाना पूर्ति करके सीएम का आदेश फोटो खीचकर पूरा कर लिया जब कि धारातल पर आकर देखा जाये तो कोलारस के जगतपुर तिराहे पर ही दो दर्जन के करीब जीव हत्या करने वाली मीट का बाजार बिना लायसेंस के दुकानों से लेकर शासकीय भूमि पर बेधडक संचालित हो रहा है सीएम मोहन यादव द्वारा जनहित एवं जीवों की रक्षा के लिये आदेश दिया गया था जिसका पालन करने के लिये प्रशासनिक मशीनरी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता थी जिससे अवैध रूप से संचालित जीव हत्या रूपी मीट के बाजार पर कुछ हद तक अंकुश लग सकें किन्तु प्रशासनिक मशीनरी का सहयोग न मिल पाने के कारण पुलिस ने सीएम के आदेश के पालन में फोटो खीचाकर कार्यवाही पूर्ण कर ली।