काफी लम्बे समय से कोलारस में मड़ीखेड़ा डैम से पानी लाने का काम कछुआ गति से चल रहा है - Kolaras



चन्दन सिंह धाकड़ शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अनुविभाग कोलारस, पोहरी एवं शिवपुरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरसमां, टोंगरा, ठेहसुहारा, कुश्यारा एवं कोलारस के ग्राम डेहरवारा, मडीखेडा, रामनगर, पाली, तेंदुआ, खरई आदि गांवों में मडीखेडा डैम से पानी लाने का कार्य ठेकेदारों द्वारा कछुआ गति से कराया जा रहा है जिस पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्राम पिपरसमां, टोंगरा, ठेहसुहारा में पानी की टंकी का निर्माण कार्य अधूरा पडा है ग्राम डहरवारा, पाली, मडीखेडा, रामनगर आदि में टंकियां बन चूकी है लेकिन पानी नहीं है साथ ही कहीं निर्माण कार्य अभी चालू भी नहीं हुआ है।


पाईप लाइन कहीं जमीन के अंदर डाल दी है तो कहीं पाईप लाईन अभी जमीन के उपर ही पड़ी है मड़ीखेड़ा से पानी लाने का कार्य पी.एच.ई. विभाग के आला अधिकारियों की सांठगाठ से निर्माण कार्य घटिया सामग्री का उपयोग कर कछुआ गति से कराया जा रहा है नदी तालाबों का पानी सूखता जा रहा है कई नदी, तालाब सूखे पडे है जमीन का वाटर लेवत गिरता जा रहा है कई नलकूप पानी देना छोड गये है ग्रामीण जनता अभी से पानी के लिये परेशान हो रही है तो आगे वाले मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई माह में क्या होगा इसलिये ग्रामीण जनता ने जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से मांग की है मड़ीखेड़ा  डैम से पानी जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराया जावें मांग करने वालो में रिंकू धाकड सरपंच-ठेहसुहारा, बृजेश शर्मा पूर्व सरपंच डहरवारा, विजय सिंह रावत पूर्व सरपंच मडीखेडा, रामनिवास शुक्ला खरई-सुआटोर, रामसेवक यादव पाली आदि।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म