हरिजन मजदूर के साथ मारपीट एवं गाली गलौच का मामला शिवहरे पर दर्ज, मामले की जांच जारी - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देहरदा गणेश में आज यानि बुधवार 15 मई को ग्राम के ही कल्याण जाटव को काम की मना करना पड़ा भारी ग्राम के ही गोपाल शिवहरे को गुस्सा उस बक्त आ गया जब कल्याण जाटव ने उससे काम की मना दिया गुस्साऐं गोपाल शिवहरे द्वारा कल्याण जाटव को जाति सूचक गालियां देने लगा मना करने पर कर दी मारपीट, मामला यही पर शांत न होकर थाने जा पहुंचा जिस पर गोपाल शिवहरे के खिलाफ मारपीट सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में कल्याण जाटव द्वारा अपने भाई के साथ थाने जाकर मुकादमा दर्ज करा दिया। 

कल्याण जाटव द्वारा अपने कथनों में बताया गया कि -    

फरियादी कल्याण पुत्र दयाचन्द जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम देहरदा गणेश मो.न. 9770211178 ने हमराह अपने भाई शिवचरण जाटव के उस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि आज दिनाक 15.05.24 के सुबह करीब 10.00 बजे की वात है कि मे अपने गांव से कोलारस जा रहा था तभी में रेशम माता मंदिर के पुल के आगे गुंजारी नदी के घाट पर पहुचा तो रास्ते मे गोपाल शिवहरे ओर गणेश राम शिवहरे मिले ओर मुझसे दोनो वोले कि तू हमारे यहा काम करने क्यो नही आया मैंने कहा कि में तुम्हारे यहा पर काम करने नही आऊगा इसी बात पर से गोपाल शिवहरे व गणेश राम शिवहरे दोनो मुझे माँ बहिन की गंदी-गंदी जाती सूचक गालियां देने लगे मैंने गालियां देने से मना किया तो गोपाल शिवहरे ने एक लोहे जेसी छङ की मारी जो मेरे सिर में वायी तरफ लगी चोट होकर खून निकलने लगा एक थप्पड गणेश राम शिवहरे ने मारा जो मेरे वायी कनपटी में लगा मूदी चोट आई है फिर दोनो ने नीचे पटक लिया और लात घूसो से मेरी मारपीट की जिससे मेरे कमर मे मूदी चोट आई है घटना के समय मनमोहन केवट व करन सिंह शिवहरे थे जिन्होनो घटना देखी सुनी है दोनो कह रहे थे कि काम करने के लिये मना किया तो तुझे जान से खत्म कर देगे फिर मैंने अपने भाई शिवचरण जाटव को फोन लगाकर बुलाया और सारी घटना के वारे मे बताया फिर मैं भाई को साथ लेकर रिपोर्ट करने आया हूं सो रिपोर्ट करता हंू कार्यवाही की जावे।




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म