कोलारस में परशुराम जयंती जन्मोत्सव के क्रम में सोमवार को चल समारोह निकाला, समाज के हजारों लोगों ने ग्रहण की प्रसादी - Kolaras


कोलारस - कोलारस में सोमवार को परशुराम द्वादशी प्रदोष व्रत के अवसर पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव के क्रम में सर्व ब्राह्राण समाज के लोगो ने भगवान परशुराम जी का चल समारोह निकाला चल समारोह के उपरांत रामलीला मैदान यज्ञ शाला के पास सर्व ब्राह्राण समाज की ओर से सम्मान समारोह के उपरांत स्नेह भोज/प्रसादी का आयोजन रखा गया जिसमें सर्व ब्राहा्रण समाज के हजारों लोगो ने प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर प्रमुख लोगो में कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, सर्व ब्राह्राण समाज के प्रदेश पदाधिकारी रामजी व्यास, धैर्यवर्धन शर्मा सलाहाकार रेल्वे वोर्ड सहित सर्व ब्राह्राण समाज के कोलारस सहित आस-पास के अनेक लोग शामिल हुये जिनका सर्व ब्राहा्रण समाज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गुढ़ा वाले एवं सर्व ब्राहा्रण समाज के संयोजक रामेश्वर भार्गव सहित समाज के अन्य लोगो ने इस अवसर पर सम्मान किया।     




ब्राह्ममण समाज द्वारा श्रीहरि विष्णु भगवान के अवतार भगवान परशुराम जी का चल समारोह निकाला गया जिसमें दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र एवं जिले के ब्राह्मण समाज के संगठन अध्यक्ष एवं अन्य पदाअधिकारी शामिल हुए प्रातः राममंदिर जानकी मंदिर पर सुबह महा आरती के उपरान्त  तीनबजे तक भक्तजनों की भीड़ दर्शनों के लिए उमड़ती रही कोलारस सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से स्नेह भोज भी रखा गया  बैन्ड वाजों ढोल ढमाकों के साथ चल समारोह विमान बनाकर निकाला गया चल समारोह पाँच बजे से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, भार्गव मोहल्ला, गौड मोहल्ला सहित अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया  राम लीला  मैदान पर आरती कर समापन किया  दास हनुमान मंदिर के पास दीनदयाल भार्गव देव  रामभरोसी शर्मा, भार्गव रामजी व्यास, दीपक भार्गव, मुदित शंशाक एवं देव भार्गव द्वारा सभी विप्र व धुओं  माला पहनाकर युवक युर्वातियों एवं बुजुर्गाे का स्वागत किया । 

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन पल्लन रामभरोसी शर्मा, ओपी भार्गव रमेश भार्गव द्वारा भगवान परशुराम की आरती की गई चल समारोह में  प्रदेश संयोजक रामजी व्यास भार्गव समाज के जिला अध्यक्ष महेश भार्गव सर्वब्राह्मण समाज अध्यक्ष गोपाल गौड़ गुढ़ा वाले  संयोजक रामेश्वर भार्गव, पत्रकार हरीश भार्गव, राजेश भार्गव, विपिन खैमारिया, महेश प्रसाद भार्गव भडौता आनंद मिश्रा अवधेश खैमारिया कैलाश नारायण भार्ग व चन्देनी राम सडैया राकेश चौवे हरिशंकर चतुवैदी सरपंच श्याम सुन्दर पारीक सुनील त्रिपाठी हरिओम व्यास कैलाश चन्द डॉ विवेक शर्मा रविकुमार राकेश चौवे गोविन्द चौवे देवेश शुक्ला वीरेन्द्र कुमार भार्गव मुकेश दुवे राकेश भार्गव सुरेश शर्मा रमेश भार्गव देवेन्द्र भार्गव सहित अनेक युवक-युवतियां, बुजुर्ग, महिलाएं चल समारोह में शामिल हुए ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म