कोलारस - सीएम राईज हायर सैकेण्ड्री स्कूल कोलारस में कु. कृतिका पाण्डेय पुत्री सतोष पाण्डे (स्वा० भारत जिला समन्वयक) ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं जिला शिक्षा प्रकोष्ठ सह-संयोजक ओ.पी. भार्गव ने कु. कृतिका पाण्डे को स्मृति चिन्ह एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में दीपक भार्गव सेठ, मुकेश जैन, प्रमोद कोली संगठन मंत्री, योगेश शर्मा, केशव सोनी, तरूण तिवारी, मुदित भार्गव, देव भार्गव सहित स्वागत करने वालों में अनेक लोग मौजूद रहे।
Tags
Kolaras