बलबीर निबोरिया ने कराया राजमाता के स्वास्थ्य लाभ हेतु सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन - Kolaras



समस्त कोलारस वासियों ने ईश्वर से की शीघ्र स्वास्थ्य की कामना

कोलारस - शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में विगत दिवस भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाने वाले बलवीर निबोरिया ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया के शीघ्र स्वास्थ्य हेतु सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया जिसमें गायक कलाकार महेश गुप्ता पूर्व पार्षद नगर परिषद कोलारस गोपाल जोशी, मोनू भार्गव बड़ोता वाले आदि द्वारा सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लिया गया और हनुमान जी महाराज से राजमाता साहब के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खेमरिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष रोहित बंसल पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीराम गौड़ जिला पंचायत सदस्य अवधेश सिंह मथना कोलारस मंडल महामंत्री राम सड़या धनपाल सिंह यादव वाली ठेकेदार मुकेश चोबे जी, दीपक जैन, हेमंत गोयल, गजराज सिंह कुशवाहा जसवंत पाल, दीपक रघुवंशी जूर, गोलू चौबे, महावीर जैन, आयुष बिंदल, अभिषेक जैन, प्रदीप बैरागी, गुड्डा राव, देवेंद्र गर्ग, ओपी भार्गव, पवन शिवहरे, भगवत शर्मा, कैलाश पांडे जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म