कोलारस - कोलारस जनपद अध्यक्ष एवं सिंधिया समर्थक भरत सिंह चौहान आये दिन लगातार गांव - गांव पहुंचकर गुना लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनता से जनता के बीच पहुंचकर बोट मांग रहे है तथा जगह जगह नुक्कड़ सभा कर लोगो से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बोट डाले जाने की मांग कर रहे है इसी क्रम में आज यानि बुधवार 01 मई को कोलारस मंडल में चुनाव प्रचार अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम विजराबान, किशनपुर, बसाई, रसोई, कोटरा कोटरी, डोंगरपुर, कुम्हारौआ, दोहा, चिरोला, हरयाल आदि ग्रामों में जनता के बीच पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी सिंधिया के समर्थन में जनसंपर्क किया साथ ही कमल के फूल के सामने बाला बटन दबाकर भारी बहुमत से विजय बनाने का जनता से आग्रह किया करतेनजर नजर आये इस दौरान जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान के साथ रामभरोसी शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया के समर्थन में गांव-गांव बोट मांगने पहुंच रहे है जनपद अध्यक्ष चौहान - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras