घर में घुसा बदमाश, चाकू की नोक पर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - Gwalior



ग्वालियर - ग्वालियर जिले में घर में घुसे बदमाश ने 22 साल की युवती को चाकू का डर दिखाकर दुष्कर्म किया विरोध करने पर युवती का सिर बेड पर मार दिया और मारपीट की जिस कमरे में युवती की मां सो रही थी, आरोपी ने उसके दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी थी मामला इंदरगंज थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है घटना दरम्यानी रात दो से तीन बजे के बीच की है युवती के पिता ग्वालियर से बाहर थे वे सुबह आए, इसके बाद पुलिस में केस कराया गया।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह रात 12.45 बजे घर के आगे वाले कमरे में जाकर सोई थी कमरे के बाहर गेट पर कूलर लगा हुआ था इसलिए दरवाजा खोल रखा था दो से तीन बजे के बीच महसूस हुआ कि कोई पैरों की तरफ से छू रहा है। नींद खुली तो बगल में एक आदमी लेटा हुआ था उसने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था उसने चाकू पेट पर अड़ा दिया और बोला कि चुपचाप लेटी रहो।
युवती के मुताबिक, जब उसने विरोध किया तो बदमाश ने उसका सिर बेड पर दे मारा। मारपीट करते हुए उसके साथ गलत काम किया। शोर मचाना चाहा तो दुपट्टे से मुंह बंद कर दिया। झड़प के दौरान उसने बदमाश के चेहरे से कपड़ा हटा दिया, इसके बाद वह भाग निकला। युवती का कहना है कि वे उसे जानती तो नहीं है, लेकिन सामने आया तो पहचान लेगी। इंदरगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म