केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवीराजे सिंधिया का गत दिनों निधन हो गया था उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले तमाम नेता ग्वालियर स्थित महल में पहुंच रहे हैं रविवार को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है।
रविवार दोपहर के समय सिंधिया आवास जय विलास पैलेस में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे उन्हें राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की उनके साथ राजस्थान के कई नेता मौजूद थे वहीं रविवार को ही मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी महल पहुंचीं उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया हाथ पकड़कर भीतर ले गए उन्होंने भी सिंधिया से अकेले में चर्चा की है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रविवार को ग्वालियर पहुंचे उनके साथ मंत्री तुलसीराम सिलावट भी थे शिवराज ने कहा कि मैं आज ग्वालियर राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने आया हूं उनकी सादगी, सहजता, सरलता, उनके स्नेह और वात्सल्य का परिणाम है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी देश के एक सफलतम नेता हैं और देश के लिए कार्य कर रहे हैं इसके साथ ही शिवराज प्रख्यात मूर्तिकार प्रभात राय के निधन और भाजपा नेता वेदप्रकाश शर्मा के बड़े भाई के निधन पर उनके यहां शोक व्यक्त करने पहुंचे।