बदरवास - आरोपियो से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 315 बोर के 02 जिन्दा राउण्ड, अट्ठाईस सौ रूपये
सेलेरियो कार क्र. एम पी 07 सी एच 1738 व टीवीएस मोटरसायकल 01 व ओप्पो कंपनी के एन्ड्रोयड मोबाईल 02 सहित कुल रुपये छः लाख अट्ठाईस हजार का मशरुका जप्त करने मे प्राप्त की बड़ी सफलता।
घटना का विवरण:- थाना सुभाषपुरा पर दिनांक 26.05.2024 को फरियादी उत्तम आदिवासी पुत्र रामदयाल आदिवासी उम्र 26 साल निवासी ग्राम गुनाया थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी द्वारा अपने साथ कार चालक व उसके अन्य 03 साथियों द्वारा ओप्पो कंपनी का एन्ड्रोयड मोबाईल व पैसो की लूट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसका अपराध क्रं. 106/2024 धारा 394 भादवि 11,13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था व दिनांक 27.05.2024 को फरियादी बीरू धाकड पुत्र मिश्रीलाल धाकड़ उम्र 36 साल निवासी ग्राम सेंवडा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी द्वारा द्वारा अपने साथ कार चालक व उसके अन्य 03 साथियों द्वारा ओप्पो कंपनी का एन्ड्रोयड मोबाईल व पैसो की लूट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसका अपराध क्रं. 108/2024 धारा 394 भादवि 11,13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत अज्ञात आरोपीगणो की तलाश पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल के नेतृत्व मे पुलिस थाना सुभाषपुरा व थाना बदरवास की गठित संयुक्त टीम ने लूट गिरोह के शातिर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियो से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 315 बोर के 02 जिन्दा राउण्ड, अट्ठाईस सौ रूपये सेलेरियो कार क्र. एम पी 07 सी एच 1738 का मशरुका जप्त किया बाद चारों आरोपीगणो के बताये अनुसार स्थान गोपालपुर रोड नदी किनारे बने मंदिर के पास से पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर टीवीएस मोटरसायकल 01 व ओप्पो कंपनी के एन्ड्रोयड मोबाईल 02 जप्त करने मे बड़ी सफलता प्राप्त की है।
पुलिस कार्यवाहीः- दोराने अनुसंधान थाना सुभाषपुरा व थाना बदरवास की संगठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल, टोल प्लाजा, व अन्य स्थानो के रुट के सीसीटीवी फुटेज को सूक्ष्मता से देखा गया जिनसे कार क्रं. एमपी 07 सीएच 1738 को चिन्हित किया गया एवं उक्त गाडी के संबंध मे जांच की गई तो उक्त गाडी स्लेटी रंग की कार क्रं. एमपी 07 सीएच 1738 प्रिंस पाठक निवासी भिण्ड के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया, जिसके संबंध मे जानकारी ली तो उक्त कार भिण्ड़ मे वाहन मालिक के घर पर ही खड़ी पाई गयी बाद तथा उसके द्वारा बताया गया कि मेरी कार के नम्बर प्लेट को अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है बाद सायबर सैल तथा मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर दिनांक 28.05.2024 को एक स्लेटी रंग की कार क्रं. एमपी 07 सीएच 1738 का सुल्तानगढ़ वाटर फाल के तरफ जाना पाया गया जिसमे 04 संदिग्ध लोग बैठे है, थाना सुभाषपुरा पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, सुल्तानगढ वाटरफाल की तरफ से वाहन तथा आरोपियों की घेराबंदी की गई, व चारो आरोपियो को पकड़कर थाना लेकर आये व पूछताछ की गई जिनके द्वारा उक्त दोनो लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपीगणो के कब्जे से लूटे गये मोबाईल जप्त किए गये व घटना में प्रयुक्त कार जप्त की गई बाद आरोपीगणो के बताये अनुसार स्थान गोपालपुर रोड नदी किनारे बने मंदिर के पास से एक अन्य आरोपी को मय टीवीएस मोटरसायकल 01 व ओप्पो कंपनी के एन्ड्रोयड मोबाईल 02 के गिरफ्तार कर मोबाईल व मोटरसाइकिल जप्त की गई।
जप्त की गई सामग्री:- एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 315 बोर के 02 जिन्दा राउण्ड, अट्ठाईस सौ रूपये, सेलेरियो कार क्र. एम पी 07 सी एच 1738, टीवीएस मोटरसायकल 01 व ओप्पो कंपनी के एन्ड्रोयड मोबाईल 02 को विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया।
गिरफ्तार किए गये आरोपीगण के नाम व पतेः- 1. अभिषेक मीणा पुत्र उधम सिंह मीणा उम्र 25 साल निवासी विशादपुर थाना चाचोडा जिला गुना 2. विधान नामदेव पुत्र सुनील नामदेव उम्र 19 साल निवासी पायगा मोहल्ला कुभंराज थाना कुभराज जिला गुना 3. कुलदीप मीणा पुत्र सुदंर सिंह मीणा उम्र 21 साल निवासी कुभंराज जिला गुना 4. कृष्ण कुमार उर्फ सीनू पुत्र कल्याण सिंह विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी कुभंराज थाना कुभंराज जिला गुना 5. नीतेश मीणा पुत्र सागर सिंह मीणा उम्र 17 साल निवासी कुंभराज थाना कुंभराज जिला गुना म.प्र.
सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक रवि चौहान, थाना सुभाषपुरा से थाना प्रभारी उनि कुसुम गोयल, सायबर प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि राकेश शिवहरे, प्रआर) 99 महेशदत्त शर्मा, प्रआर0 532 सुरेन्द्र राय, प्रआर0 315 विकास चौहान, आर0 274 धर्मेन्द्र शर्मा, आर0 619 पवन कुमार, आर0 826 प्रशांत गुर्जर, आर0 463 संजय जाट आर0 301 विमल बोहरे, आर0 968 दामोदर भार्गव, म. आर0 1146 प्रीति राठौर, आर०चा) 27
सोनू गुर्जर, आर0 789 बृजेश भील व आर चा() 940 दीनू रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tags
Badarwas