दबंगों का उत्पात बुजुर्ग दंपति को खंभे से बांधकर पीटा, जूतों की माला पहनाई - Ashok Nagar



अशोकनगर - अशोकनगर से बुजुर्ग दंपति से बर्बरता का मामला सामने आया है इलाके के दबंगों ने दोनों को खंभे से बांधकर पीटा और जूतों की माला पहनाकर बेइज्जत किया सूचना मिलने पर पुलिस ने दंपती को बचाया आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक मामला अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र के किलोरा गांव का है बताया जा रहा है कि बेटीबाई (60) और उनके पति करण सिंह उर्फ कन्ना अहिरवार (65) तीन महीने से दबंगों से छिपते फिर रहे हैं तीन माह बाद शुक्रवार को ही वे गांव लौटे थे इसकी भनक गलते ही किरोला के एक दबंग परिवार के लोग दलित बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचे और अपशब्द कहते हुए दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी बुजुर्ग दंपति को हाथ बांधकर पीटा गया, जुलूस निकाला गया और आखिरी में गले में जूतों की माला पहनाकर खंभे से बांध दिया पुलिस ने गांव पहुंचकर बंधक दंपती को छुड़ाया बेटी बाई की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मारपीट से पीड़ित दंपति के शरीर पर कई अंदरूनी चोटें हैं कन्ना अहिरवार के पैर में फ्रैक्चर आए हैं महिला के शरीर पर भी चोटों के निशान हैं फिलहाल दोनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं ये भी पता चला है कि वे कई बार पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग कर चुके हैं लोगों के मुताबिक मामला लड़की से जुड़ा है बुजुर्ग दंपती का बेटा तीन महीने पहले गांव की एक महिला से छेड़छाड़ कर चुका है हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म