जिले में 68 प्रतिशत मतदान हुआ, संसदीय क्षेत्र गुना सीट के लिए मतदान का प्रतिशत 72 रहा - Shivpuri



शिवपुरी - लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई को गुना संसदीय सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ शिवपुरी जिले में 68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि संसदीय क्षेत्र गुना में मतदान 72 प्रतिशत रहा।

संसदीय क्षेत्र 4 गुना की विधानसभा शिवपुरी में 69.31 प्रतिशत, पिछोर में 74.05 प्रतिशत, कोलारस में 70.7, बमोरी में 75.47, गुना में 70.7, अशोकनगर में 74.13, चंदेरी में 73.55, मुंगावली में 72.12 प्रतिशत रहा। जबकि कुल औसत प्रतिशत 72.50 रहा।

शिवपुरी जिले की दो विधानसभा करेरा और पोहरी लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर में शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र करैरा में 66.25 एवं पोहरी में 63.55 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। और इस प्रकार जिले में 68.78 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म