शिवपुरी - दिनांक 14 -06 -2021 को मानसिक अस्वस्थ नाम ना बताने की स्थिति में एक प्रभु जी का रेस्क्यू श्री मणिराम धाकड़ जी की सूचना पर अंबोली टोल प्लाजा के पास भरतपुर से किया गया सेवा एवं उपचार के उपरांत व्यवस्थाओं के अंतर्गत श्री कमल किशोर प्रभु जी को अपना घर आश्रम वृंदावन स्थानांतरण किया गया लगभग 2 वर्ष की ईश्वरीय सेवा एवं डॉ रंजीत चौधरी जी के उपचार के उपरांत प्रभु जी से काउंसलिंग के दौरान अपने घर का पता बिरला नगर ग्वालियर बताया अपना घर आश्रम डबरा में प्रभु जी की सूचना दी गई एवं उनके पारिवारिक जनों को खोजने के लिए कहा गया तो डबरा आश्रम के द्वारा एवं फेसबुक के माध्यम से कमल किशोर प्रभु जी के पारिवारिक जनों को उनके आश्रम में होने की सूचना मिली दिनांक 1-05.2024 को कमल किशोर प्रभु जी की उनकी पत्नी से मोबाइल पर बात कराई गई एक कार्यालय में उन्होंने सूचना दी की 6 वर्ष पूर्व वह मार्च 2018 में अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के बाद बिना बताए घर से निकल गए थे आज दिनांक 05 05.2024 को प्रभु जी की पत्नी अपने भाई के साथ प्रभु जी को अपने घर ले जाने के लिए अपना घर आश्रम वृंदावन में आए 6 साल बाद अपने पति को सकुशल स्वस्थ हालत में देख रोने लगी अपना घर आश्रम वृंदावन में आज 143 पुनर्वास किया जा रहा है।
कार्यालय द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी कर कमल किशोर प्रभु जी को उनकी पत्नी बेबी जाटव जी को सौंप दिया गया मौके पर आश्रम के अध्यक्ष श्री धनाराम जांदू जी विवेक पाठक एवं समस्त सेवा साथी उपस्थित रहे।
Tags
Shivpuri