शासकीय आईटीआई शिवपुरी में प्रवेश लेने हेतु अब 31 मई तक करें च्वाइस फिलिंग - Shivpuri



शिवपुरी - कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रदेश की समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में प्रवेश लेने के लिए छात्र एवं छात्राएं अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर पर जाकर विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर पंजीयन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि अब 31 मई निर्धारित की गई है।

शासकीय आईटीआई शिवपुरी के प्राचार्य ने बताया कि निकटतम एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर अथवा स्वयं अपने मोबाइल से भी प्रवेश लेने के लिए आवेदन फॉर्म एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में प्रवेश लेने के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आईटीआई में संचालित ट्रेड जैसे स्टेनो (हिंदी), इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, सर्वेयर, कोपा, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी, ट्रेवल एंड टूर असिस्टेंट और ड्रोन टेक्नीशियन में प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई शिवपुरी के हेल्पडेस्क पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म