शिवपुरी - सम्पूर्ण प्रदेश में 27 मई को दोपहर 12 बजे से नवीन सीआरएस पोर्टलdc.crsorgi.gov.in से जन्म-मृत्यु पंजीयन का ऑनलाइन कार्य प्रारंभ किया जायेगा। वर्तमान में प्रदेश में संचालित सीआरएस पोर्टल यूआरएल crsorgi.gov.in पर24 मई को शाम 7 बजे से बंद हो जायेगा, जिसके पश्चात इस पोर्टल पर कार्य करना संभव नहीं होगा। जिले के समस्त ग्रामीण नगरीय स्वास्थ्य एवं अन्य पंजीयन इकाईयां 24 मई को शाम 7 बजे के पूर्व लंबित समस्त आवेदनों का निराकरण कराए।
जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं जिला योजना अधिकारी मुकेश चौरसिया ने बताया कि मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) म.प्र. एवं आयुक्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, विंध्याचल भवन भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है कि जन्म-मृत्यु पंजीयन अंतर्गत सीआरएस पोर्टल पर पुनरुत्थान प्रक्रिया प्रचलित है भविष्य में पोर्टल पर परिवर्तन देखने को मिलेगा, वर्तमान में जो सीआरएस पोर्टल प्रदेश में संचालित है वह 24 मई को शाम 7 बजे से बंद हो जायेगा इसके पश्चात सम्पूर्ण म.प्र. में 27 मई को दोपहर 12 बजे से नवीन सीआरएस पोर्टल dc.crsorgi.gov.in पर जन्म-मृत्यु पंजीयन का ऑनलाईन कार्य प्रारंभ हो जायेगा। जिसके लिए पूर्व में आवंटित आई.डी. एवं पासवर्ड यथावत ही रहेगें। साथ-ही समस्त रजिस्ट्रार प्रथम लोगिंन पर नवीन प्रोफाइल चैक करेगें, यदि साईन अपलोड़ न हो तो प्रोफाइल के यूजर मेनेजमेंट में जाकर साईन अपलोड कर सकेगें। इसके साथ ही मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, अधिष्ठाता/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक शिवपुरी, जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त मुख्य नगर पालिका/परिषद अधिकारी अपने अधीनस्थ आने वाली समस्त पंजीयन इकाईयों को निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
Tags
Shivpuri