वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा पत्रकारिता सम्मान समारोह 26 को - Shivpuri


विचार गोष्ठी एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनें वाले लोगों का किया जाएगा सम्मान

14 वीं पुण्यतिथि पर शहर के पटेल पार्क में आयोजित होगा कार्यक्रम 

शिवपुरी - शिवपुरी जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश की पत्रकारिता में अपना नाम रोशन करने वाले स्व. जयकिशन शर्मा की 14 वीं पुण्यतिथि 26 मई 2024 को है उनके नाम से पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 मई रविवार को शहर के पटेल पार्क में शाम 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा। श्री शर्मा की पुण्यतिथि पर पत्रकारिता सम्मान,विचार गोष्ठी के साथ सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनें वाले लोगों का सम्मान भी किया जाएगा
स्व. जयकिशन शर्मा की पत्रकारिता एक जुझारूपन, कुशल लेखनी के लिए जानी पहचानी जाती थी। 

वरिष्ठ पत्रकार स्व. शर्मा का 26 मई 2010 को लंबी बीमारी के कारण अल्प आयु में निधन हो गया था उनके पत्रकारिता जीवन की यादों को नियमित रूप से संजोए रखने के लिए उनके पुत्र लालू शर्मा एवं पत्रकारों द्वारा प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्य तिथि पर पत्रकारिता सम्मान के साथ सामाजिक एवं कई अनेक आयोजन किए जाते हैं।

पत्रकारिता सम्मान समारोह के आयोजन में जनप्रतिनिधि, राजनेता, पत्रकारों के साथ अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होगे। स्व. श्री शर्मा के पुत्र लालू शर्मा पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म