शिवपुरी - लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना 04 जून को होगी मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों द्वारा नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति एवं मतगणना पास आदि की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रारूप-18 में संबंधित कार्यालयों में जमा 25 मई तक जमा करने के निर्देश जारी किए है।
गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन के साथ ही मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पहचान पत्र जारी किये जाने के लिए दो रंगीन टिकट साईज के फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किये जाएं, जिससे मतगणना पूर्व पहचान पत्र जारी किये जा सके।
यहां देना होगा आवेदन
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना में शामिल विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी, पिछोर एवं कोलारस के गणना अभिकर्ताओं के आवेदन के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक राजेन्द्र जाटव को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र बमौरी एवं गुना, विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर, चंदेरी एवं मुंगावली के गणना अभिकर्ताओं के फार्म प्राप्त करने एवं जारी करने के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नियुक्त किया गया है।