संसदीय क्षेत्र गुना में 18 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान - Shivpuri



शिवपुरी - लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना में शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा शिवपुरी, पिछोर और कोलारस शामिल हैं, जबकि गुना जिले की बमोरी और गुना विधानसभा और अशोकनगर जिले की तीन विधानसभा अशोकनगर, चंदेरी और मुंगावली शामिल है। इन आठ विधानसभा में लगभग 18 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। तीसरे चरण के मतदान में 07 मई को सुबह 7 बजे से शाम 06 बजे तक संसदीय क्षेत्र गुना के लिए मतदान संपन्न कराया जाएगा।

 निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शिवपुरी में कुल 262244 मतदाता, पिछोर में 269444, कोलारस में 254721 और गुना में 238687, बमोरी में 227933 मतदाता हैं। अशोकनगर जिले की विधानसभा चंदेरी में 199558, मुंगावली में 216559 और अशोकनगर विधानसभा में 220405 कुल मतदाता सहित 18 लाख 89 हजार 551 कुल मतदाता हैं। जिसमें से 983889 पुरुष 905614 महिला मतदाता और 48 थर्ड जेंडर श्रेणी के मतदाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म