हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन राठौड तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देश में एवं एस. डी.ओ.पी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अजय जाट के मार्गदर्शन में उनि जितेन्द्र चंदेलिया थाना कोलारस के हमराह में दिनांक 19.05.24 को दौराने मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जिसमें एक दो पुरुष व एक महिला पडोरा पुल चौराहा कोलारस के नीचे अपने अपने बैगों में चरस रखे है जो कही जाने के लिये साधन के इंतजार में खड़े है मुखविर की सूचना पर आरोपी अवधेश दास पुत्र प्रकाश दास उम्र 40 साल निवासी बरमपुडी थाना गौर जिला रॉट हाट नेपाल हाल घोड़ासहन पकरी टोला पूर्वी चंपारण थाना घोड़ासहन जिला मोतिहारी बिहार के कब्जे से 12 पैकेट चरस मादक पदार्थ बजन 6 किलो 28 ग्राम एवं सुनील कुमार पुत्र राजेश्वरदास उम्र 25 साल निवासी घोड़ासहन पकरी टोला पूर्वी चंपारण थाना घोड़ासहन जिला मोतिहारी बिहार के कब्जे से 10 पैकेट चरस के अवैध मादक पदार्थ बजन 5 किलो 164 ग्राम तथा आरोपिया बवीता देवी पत्नी अर्जुन प्रसाद उम्र 45 साल नि. गोपालगंज बस स्टेण्ड थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से 12 पैकेट चरस मादाक पदार्थ बजन 6 किलो 253 ग्राम का बजन सत्यापित तौल काटे से कुल 17 किलो 445 ग्राम कीमति कीमती 34890000 रुपये (3 करोड 48 लाख 90 हजार रुपये) के बिहार से अवैध मादक पदार्थ चरस को म.प्र. में खपाने आये आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है आरोपीगणों के विरूध अपराध क्रमाक 209/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
सहरायनीय कार्यवाहीः- कोलारस एसडीओपी विजय यादव, इंचार्ज थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र चंदोलिया महिला उनि सावित्री लकडा. सउनि) भिलाला प्र.आर. 776 नीतूसिंह, प्र. आर. 829 विपिन भदौरिया, आर. 291 राहुल परिहार, आर. 1030 देशराज राठौर, आर. 1010 दीपक जाट, आर. 1102 हरिओम कौरव, आर. 364 ओमसिह आर. 1035 सौरभ पचोरी आर. 894 नीलम शर्मा आर. 237 नाहरसिंह व आर चा. 926 बलराम की विशेष भूमिका रही।
Tags
Kolaras