लाड़ली बहनों को फिर मिला तोहफा, 12वीं किस्त जारी, अब खाते में आएंगे 1250 रुपये - MP News



प्रदेश की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त बहनों के खातों में भेज दी गई है इस मौके पर सूबे के मुखिया मोहन यादव ने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई हमारी सरकार जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है इसलिए आज लाड़ली बहना योजना के खातों में 1250 डाल दिए गए हैं। 

बता दें कि 7 मई को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है और 5 को रविवार है, इसके चलते राज्य सरकार ने बहनों को 4 मई को किस्त देने का फैसला किया है हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किस्त समय से पहले जारी हो रही है इससे पहले मार्च - अप्रैल में भी किस्त जल्दी जारी की गई थी।
क्या है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
दरअसल, लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। हालांकि इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म