कोलारस - कोलारस में आधार कार्ड सेंटर जोकि दलाल किस्म के ऑपरेटरों द्वारा ठेके पर संचालित किये जा रहे है आधार कार्ड में लोगो के सामने जन्मतिथि अंकसूची के आधार पर अपडेट कराने से लेकर मोबाईल नम्बर लिंक कराने तथा निवास का स्थान अपडेट कराने के लिये ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान होते है ऐसे लोगो को आधार कार्ड के दलाल अपना निसाना बनाते है और जन्म दिनांक अंकसूची के आधार पर अपडेट कराने के लिये अन्य दस्तावेज की मांग करते है जिसमें जन्म प्रमाण पत्र को मुख्य आधार बनाया जाता है और जन्मप्रमाण पत्र तथा अंकसूची की जन्म दिनांक एक न होने पर आधार कार्ड उपभोक्ता से 1000 से अधिक राशि बसूल की जाती है और दलाल किस्म के लोग भोले भाले ग्रामीण लोगो को अपना शिकार बनाकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र लगाकर जन्म दिनांक अपडेट करने का खेल, खेल रहे है ऐसे दलाल लोगो पर पुलिस की कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को राहत मिल सकें और दलालों के चंगुल से कोलारस क्षेत्र के लोग बच सकें।
चर्चा का विषय बना है आधार कार्ड - बता दे कि किसानों, गरीबों सहित अगर किसी भी व्यक्त या महिला का आधार कार्ड में किसी प्रकार की चैंज कराना है तो आधार सेंटर जाना पड़ेगा आज के दौर में आधार एक मेहत्वपूर्ण कागज डॉकोमेंट बना चुका है आधार के बिना किसी भी प्रकार का कोई भी बैंक अकाउंट से लेकर अन्य सुविधाऐं ले पाना सम्भव नहीं है आधार से ही व्यक्ति की पहचान बन चुकी है।
आज के दौर में आधार एक मेहत्वपूर्ण पहचान पत्र - आधार किसी भी व्यक्ति की एक पहचान बन चुकी है इस कारण आधार की हर व्यक्ति को अति आवश्यकता है आधार की आवश्यकता देख कोलारस में चल रहे आधार सेंटरों के संचालकों द्वारा बन मानी फिर ली जा रही है यदि आपको आधार में किसी प्रकार का कोई करेक्शन कराना है तो आपको पहले तो आधार सेंटरों के चक्कर काटने पड़ेंगे।
इन जगहों पर होता है आधार से संबंधित कार्य - इसी क्रम में कोलारस नगर परिषद के नीचे स्थित आधार सेंटर, जगतपुर में स्थित आधार कार्ड सेंटर संचालक अपनी मरजी से अवैध वसूली कर रहे है साथ ही ग्राहकों के साथ अभद्र व्यावहार कर उन्हें डराने के साथ - साथ आधार में संसोधन के लिये शिवपुरी जाने को बोलकर पैसे एठने के लिये दवाब बनाकर ग्राहकों से मोटी रकम बसूली जा रही है आधार में पता चैंज हो या नाम में किसी प्रकार का कोई करेक्शन कराना हो 200 से 500 तक अवैध बसूली की जा रही है साथ ही यदि जन्मतिथि में किसी प्रकार का कोई करेक्शन कराना हो तो 200 से लेकर करीब 1000 तक भी अवैध बसूली करने से नहीं डर रहे है इन आधार सेंटरों की मनमानी के चलते किसानों से लेकर स्कूल के बच्चें भी परेशान होते हुये चक्कर काट रहे है।
जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी, इस ओर नहीं है ध्यान - शासकीय दफ्तारों की मंजूरी से संचालित किये जा रहे है यह आधार कार्ड सेंटर इन सेंटरों के बाहर खड़ें लोगो से इस संबंध में चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस अवैध वसूली की कई बार शिकायत भी की गई परन्तु जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते मजबूरन ग्राहकों को आधार सेंटरों की बदसलूकी, ग्राहकों के साथ किये जा रहे अभद्र व्यावहार के साथ-साथ आधार संचालकों की मन मानी फिर देकर अपना आधार सही कराना पड़ रहा है यह ग्राहक आधार संचालकों की बता नहीं मानते या वह उनके इस संबंध में चर्चा भी करना चाहे तो वह उनके आधार कार्ड में होने वाले संसोधन को करने से मना कर देते है यदि कर भी देते है तो वह रिजेक्ट हो जाता है क्योंकि संसोधन करते समय उसमें कमी छोड़ दी जाती है जिससे वह निरस्त हो जाता है और फिर मजबूरन होकर ग्राहकों को उनके आगे हाथ जोड़ने पड़ते है और उनकी मनमानी फिर उन्हें देनी पड़ती है।
जन्मतिथि में संसोधन के नाम पर दो गुनी अवैध वसूली - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलारस में संचालित आधार कार्ड सेंटर पर यदि किसी को जन्मतिथि में संसोधन कराना हो और उसके पास मार्शीट न हो तथा जन्मप्रमाण पत्र न हो तो आधार संचालक एक लाल फार्म का हबाला देते हुये डॉक्टरों का नाम लेकर ग्राहकों से दो से चार गुनी राशि बसूल रहे है।
आखिर जिम्मेदार क्यों नही दे रहे इस ओर ध्यान - कोलारस में संचालित आधार कार्ड सेंटरों के संचालकों की मनमानी फिर का शिखार हो रहे ग्राहकों की शिकायत करने के बाबजूद भी जिम्मेदार इस ओर क्यों नहीं दे रहे है ध्यान एक ओर शिवपुरी जिला कलेक्टर द्वारा केन्द्र सरकार के निर्देशों के पालन में अभियान लगाकर ग्राम - ग्राम जाकर कैंप लगाकर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं का हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रही है तो वही कोलारस में संचालित आधार कार्ड सेंटर ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार कर उन्हें डरा धमकाकर, कई बार चक्कर लगाने के बाद दो गुनी अवैध राशि लेकर कार्य कर रहे है कोलारस क्षेत्र के लोगो ने कोलारस विधायक से मांग की है कि उक्त आधार कार्ड संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायें।