10 आदतन अपराधी जिलाबदर एवं एक को थाने की निगरानी में रहने के दिए निर्देश - Shivpuri



शिवपुरी - जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 10 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए जिलाबदर किये जाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही एक आदतन अपराधी को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने 10 आदतन अपराधी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र हरज्ञान प्रजापति निवासी गायत्री कॉलोनी बैराड़, अशोक पुत्र बादाम सिंह कंजर निवासी नए अस्पताल के पास झांसी हाईवे फोरलाइन करैरा, जगमोहन सिंह पुत्र छोटे सिंह गुर्जर निवासी ग्राम ढोंगरी थाना बम्हारी, प्रमेन्द्र उर्फ मुच्छड़ पुत्र मातादीन शाक्य निवासी नट के नीम के पास घोसीपुरा थाना फिजीकल, सुघर सिंह यादव पुत्र सुआलाल यादव निवासी ग्राम खोईया थाना सिरसौद, देवकिशन उर्फ देवेन्द्र पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम तानपुर थाना सिरसौद, दिनेश पुत्र देवेन्द्र उर्फ घींगा यादव निवासी ग्राम छोटी गुरवार थाना बदरवास, दिनेश उर्फ लल्लू परिहार पुत्र पहलवान सिंह परिहार निवासी इन्द्रा कॉलोनी बदरवास, लल्लू उर्फ शिशुपाल पुत्र रामचरण रावत निवासी ग्राम रिझारी थाना तेंदुआ एवं संदीप पुत्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम मुड़िया थाना खनियाधाना को तीन माह की अवधि के लिये जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से जिलाबदर किया है। इसी प्रकार धर्मेन्द्र पुत्र भीकम परिहार निवासी ग्राम नरौआ थाना सीहोर को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश तीन माह तक संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकॉर्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म