जलस्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु विशेष अभियान 05 जून से 15 जून तक - Shivpuri



शिवपुरी - जिले के नगरीय निकायों में स्थित नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोंतों को अविरल बनाये जाने हेतु इन संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य आवश्यक है इस उद्देश्य से जिले में 5 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), समस्त तहसीलदारों एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू इस विशेष अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधि सामाजिक एवं अशासकीय संस्थाओं एवं जन अभियान परिषद की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए जल संरचनाओं में मिलने वाले गंदे पानी के नाले अथवा नालियों को स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत क्रियान्वित लिक्वड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के माध्यम से डायवर्सन के उपरांत शोधित कर जल संरचनाओं में छोड़ने के निर्देश दिए हैं इसी प्रकार जल संरक्षण के जीर्णोद्धार अथवा उन्नयन कार्य में कैचमेंट के अतिक्रमण को हटाना कैचमेंट के उपचार जैसे- नाले एवं नालियों की सफाई अथवा इनका डायवर्सन, सिल्ट ट्रैप, वृक्षारोपण, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज मैनेजमेंट इत्यादि, बंड विस्तार, वेस्ट वियर सुधार अथवा निर्माण, जल भराव क्षेत्र में जमा मिट्टी अथवा गाद को निकालना, डि-वीडिंग, एरेशन, पिचिंग अथवा घाट निर्माण, इत्यादि कार्य किये जायेंगे। विशेष अभियान में जनभागीदारी से काम किया जाएगा इस अभियान में तकनीकी सहयोग के लिए जल संसाधन विभाग की टीम की भी भूमिका रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म