शिवपुरी - गुना लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास न तो कोई अपनी कार है और न ही जेवरात कार के नाम पर एक बीएमडब्ल्यू है जो 1960 की है और उन्हें विरासत में मिली है इसके अलावा जो भी जेवरात वह पहनते हैं, वह परिवार का है उनका अपना नहीं उनके या पत्नी और बेटी के नाम पर तो कोई कृषि भूमि या गैर-कृषि भूमि तक नहीं है एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है बाकी सब हिंदू अविभाजित परिवार का है सबकी संपत्ति मिलाएं तो उनके पास करीब 62 करोड़ रुपये की चल और 360 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
गुना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया उन्होंने इसके साथ ही अपनी संपत्ति का ब्योरा भी प्रस्तुत किया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्वयं की कुल चल संपत्ति 4.64 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 14.18 लाख रुपये की संपत्ति है। परिवार के पास 56.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जबकि बेटी अनन्या के पास 1.49 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है हलफनामे के अनुसार उनके पास सिर्फ 25 हजार रुपये कैश है। वहीं, उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे के पास सिर्फ 20 हजार रुपये कैश उन पर आश्रित बेटी अनन्या के पास पांच हजार रुपये कैश है बैंक में डिपॉजिट्स की बात करें तो ज्योतिरादित्य के पास 2.55, प्रियदर्शनी राजे के पास 12.63 लाख और अनन्या के पास 85.41 लाख रुपये है हिंदू अविभाजित परिवार के बैंक खातों में जरूर 20.96 करोड़ रुपये जमा है निवेश की बात करें तो ज्योतिरादित्य और उनकी पत्नी ने जरूर लिस्टेड के साथ-साथ अनलिस्टेड बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर में निवेश किया है ज्योतिरादित्य ने लिस्टेड कंपनियों में 1.62 करोड़, अनलिस्टेड कंपनियों में 29.73 लाख रुपये का निवेश किया है इसी तरह उकी पत्नी ने 8,030 रुपये लिस्टेड में और 1.26 लाख रुपये अनलिस्टेड कंपनियों में निवेश किए हैं बेटी अनन्या और हिंदू अविभाजित परिवार ने जरूर क्रमशः 63.90 लाख और 12.67 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
सिंधिया के पास सिर्फ एक बीएमडब्ल्यू
दिलचस्प बात यह है कि सिंधिया राजघराने के श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास सिर्फ एक कार है और वह भी 1960 में बनी बीएमडब्ल्यू यह कार उन्हें विरासत में मिली थी न तो उनकी पत्नी के पास कोई कार है और न ही परिवार के पास जेवर की बात करें तो 22.66 करोड़ रुपये के जेवरात परिवार के पास है उनका कुछ नहीं है।
अचल संपत्ति भी परिवार के ही पास
सिंधिया अविभाजित परिवार के पास 326 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें भी कृषि या गैर-कृषि जमीनें या कमर्शियल कॉम्प्लेक्स नहीं ही है ज्योतिरादित्य के पास 35.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो एक आवासीय संपत्ति है हैरानी की बात यह है कि अरबपति सिंधिया भी कर्जदार है। उन पर 47.50 लाख रुपये का और पत्नी पर 74 हजार रुपये का कर्ज है।