शिवपुरी - चैत्र सुदी तेरस रविवार के शुभ दिन श्री नेमीनाथ पंचकल्याणक महोत्सव समिति सहित सकल जैन समाज में अपार खुशियां एवं उत्साह का वातावरण देखने को मिला क्योंकि आज दो दो महोत्सव थे पहला जैनदर्शन के 24 वें तीर्थंकर शासन नायक 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2623 वें जन्मकल्याणक महोत्सव का एवं दूसरा पंचकल्याणक महोत्सव के छटवे दिवस तीर्थंकर श्री नेमीनाथ भगवान के मंगलकारी निर्वाण महोत्सव का जिसके सकल जैन समाज ने बहुत ही श्रद्धा एवं भक्ति भाव पूर्वक मनाकर परम पवित्र जिनशासन की मंगल प्रभावना की गई।
महोत्सव के महामंत्री मनोज जैन एवं मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया की प्रातःकाल की मंगल बेला पर महोत्सव के विधि नायक श्री नेमीनाथ तीर्थंकर को गिरनार से निर्वाण की प्राप्ति हुई जिसकी खुशी में सकल समाज ने निर्वाण कांड पढ़कर मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी डॉक्टर मनोज कुमार जैन जबलपुर ने संपूर्ण विधि विधान पूर्वक प्रतिष्ठा विधि कराई एवं निर्देशक पंडित संजय शास्त्री जेबर कोटा द्वारा सुंदर निर्देशन सहित मंच संचालन कर अपनी मृदु वाणी से सभी का मन जीत लिया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठा स्थली शौरीपुर नगरी गांधी पार्क से विशाल शौभायात्रा निकाली गई जिसमे रथ पर सभी प्रतिष्ठित जिनबिंबो सहित मां जिनवाणी को लेकर अपार जन समुदाय मंगलगान के साथ नवीन एवं मनोहारी जिनालय श्री नेमीनाथ पंचबालयती दिगंबर जिनालय विजयपुरम पंहुचें जहां विधि विधान पूर्वक सभी जिनबिंबों की स्थापना कर मां जिनावाणी विराजमान की गई इसी के साथ शिखर पर स्वर्णमयी सुंदर कलश, ध्वजा एवं श्रीजी के पीछे वेदी पर भामंडल की स्थापना कर जिनालय का विधिवत उदघाटन किया गया जिसका सौभाग्य जिनशासन सेवक प्रेमचंद बजाज परिवार कोटा को प्राप्त हुआ।