कंग्रेस प्रत्याशी पाठक के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष पटवारी सहित कई पूर्व मंत्री सोमवार को चुनावी सभा को करेंगे संबोधित - Shivpuri



शिवपुरी - सोमवार को शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले करेरा एवं बैराड़ में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के पक्ष में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं द्वारा विशाल आमसभा संबोधित किया जायेगा।  

उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी राजेश बिहारी पाठक ने बताया कि ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा के साथ शिवपुरी जिले की दो विधानसभाएं करेरा एवं  पोहरी भी आती है जिनमें करेरा एवं पोहरी विधानसभा के संपूर्ण क्षेत्र में प्रादेशिक नेताओं के साथ - साथ जिले एवं विधानसभाओं के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर कांग्रेस प्रत्याशी पाठक के समर्थन में आमसभा एवं जनसंपर्क किया जा रहा है इसी तारतम में ग्वालियर लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के पक्ष में 29 अप्रैल सोमवार को करेरा में 11 बजे एवं बैराड़ में 1 बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री केपी सिंह, डॉक्टर गोविंद सिंह, रामनिवास रावत, विधायक फूलसिंह बरैया, विधायक पोहरी कैलाश कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रार्गीलाल जाटव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान द्वारा विशाल आमसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को अपना समर्थन, बोट देने  की अपील कर जनता से जनता के बीच पहुंचकर समर्थन मांगेंगे जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, पोहरी एवं करेरा विधानसभा के समस्त ब्लॉक अध्यक्षों सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं उक्त विशाल आमसभा में मौजूद रहेंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म