कलश यात्रा के साथ हुई रामकथा प्रारम्भ - Rannod



रन्नौद - थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भिलारी के प्रसिद्ध सिद्ध स्थान चोपड़ा नाथ पर श्री राम कथा  का प्रारंभ कलश यात्रा के साथ में हो गया है इसमें कथा का वाचन राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता श्री बृजभूषण जी महाराज करेंगे एवं प्रतिदिन दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक श्री राम कथा का वाचन करके भक्तों के लिए श्रीराम की महिमा का गुणगान सुनायेंगे इस कथा का आयोजन समस्त जन जन के सहयोग से किया जा रहा है एवं इस कथा में  शबरी मां की प्रतिष्ठा का आयोजन भी रखा गया है क्योंकि इस क्षेत्र के समस्त भक्तजन मां भगवती शबरी के प्रति बहुत ही श्रद्धा रखते हैं और सभी के भाव को देखते हुए यहां पर संत समाज के द्वारा शबरी मां की प्रतिष्ठा करवाई जा रही है एवं समस्त भक्त जनों के द्वारा यहां पर सहयोग किया जा रहा है क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान माधादेव के महंत श्री रामदास जी महाराज के अथक प्रयास से यह कार्य किया जा रहा है जिसमें की समस्त संत आकर के अपना-अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे एवं समस्त जन कल्याण के कार्यों में सहयोग करेंगे आचार्य जी ने कथा के प्रथम दिवस पर श्री राम कथा के मंगलाचरण का प्रसंग सुनाया और उन्होंने बताया कि राम कथा कलियुग में संसार के प्राणियों को पार करने के लिए एक नौका के समान है जिसमें बैठ करके मनुष्य अनायास ही इस संसार रूपी सागर को पार कर जाता है आचार्य जी ने बताया कि राम कथा दुष्टों को मारने के लिए कालिका के समान है एवं यह रामकथा रसना  रूपी यशोदा माता के लिए कृष्ण और बलराम के समान है राम कथा संतों के लिए तीर्थराज प्रयाग है जहां पर आकर संत समाज डुबकी लगा करके अपने आप को क्रतार्थ मानते हैं एवं नित्य मानस रूपी मानसरोवर में स्नान करके अपने आप को धन्य मानते हैं इस कार्यक्रम का आयोजन 21 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक रखा गया है सभी यजमानों ने भक्तो से निवेदन किया हैं की अधिक से अधिक संख्या में पधार करके  धर्म लाभ प्राप्त करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म