मंगलवार को नूतन वर्ष के साथ नवरात्रि प्रारम्भ, पाच दिवसीय नवरात्रि मेले का भी मंगलवार से कोलारस में शुभारम्भ - Kolaras



कोलारस - मंगलवार 09 अप्रैल बड़ा पावन दिन है इस दिन से मां दुर्गा जी की घट स्थापना के साथ मां दुर्गा जी के पाठ जगह-जगह प्रारम्भ होते है चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस को वैष्णव सम्प्रदाय यानि की हिन्दू समाज के लोग नूतन वर्ष यानि की नये वर्ष के प्रथम दिवस के रूप में मनाते है कोलारस की बात करें तो कोलारस में नवरात्रि के प्रथम दिवस से पंचमी तक नौ दिन झूलों के साथ मेले का आयोजन होता है इस बार कोलारस में मेले के साथ - साथ मीना बाजार भी कोलारस के मेला ग्राउंड में प्रारम्भ हो चुका है यानि की मंगलवार से कोलारस के शीतला माता मंदिर पर आने वाले भक्तगणों को माता के दर्शन के साथ कोलारस के मेले एवं मीना बाजार का भी एक साथ आनंद प्राप्त होगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म