कोलारस - मां दुर्गा जी के 09 रूपों की पूजा नवरात्रि के 09 दिनों में होती है इसी क्रम में मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के रूप में मां दुर्गा जी के अष्टम रूप की पूजा होती है वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मां दुर्गा जी की उपासना के दौरान मां दुर्गा जी को कुल देवी के रूप में सप्तमी, अष्टमी, नवमी के दिन अपनी परम्परा के अनुसार मां दुर्गा जी की पूजा आराधना करते है बुधवार को नवरात्रि महोत्सव दोपहर 12 बजे से पूर्व सम्पन्न होगा दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम जी का जन्मोत्सव उनके भाईयों के साथ आगामी चार दिनों तक मंदिरों से लेकर वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मनाते है।
कोलारस नगर के श्रीरामलीला मैदान में स्थित श्री हनुमान जी महाराज के मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर पर पुनर प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुक्रवार से लेकर सोमवार के बीच सम्पन्न हुआ मंगलवार को कन्या भोज, ब्राह्राण भोज के साथ प्रसादी वितरण का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में दोपहर 03 बजे से रखा गया है कोलारस में श्रीराम प्रभात फेरी समिति के द्वारा पुनर प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया था जिसका सफल कार्यक्रम स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज के आचारत्व में सम्पन्न हुआ कोलारस मंे भक्तगणों के सहयोग से श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला के बाद श्री रामलीला मैदान मंदिर के मंशापूर्ण श्री हनुमान मंदिर से लेकर पंचायती गोपाल जी के मंदिर के जीर्णोधार का कार्यक्रम पूर्ण हो चुके है आने वाले समय में भगवान श्रीराम के बड़े मंदिर एवं गोपाल जी के बड़े मंदिर का भी जीर्णोधार हो जाये इसके लिये सभी लोगो को जन सहयोग के माध्यम से कराने की आवश्यकता है।