कोलारस - कोलारस नगर के रामलीला मैदान स्थित श्री हनुमान जी महाराज के पुनर प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम एवं जीर्णोद्वार रामलीला मैदान मंदिर पर 11 अप्रैल गुरूवार से बड़े हनुमान मंदिर धर्मशाला एप्रोच रोड़ से कलश यात्रा के साथ गुरूवार से पुनर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज द्वारा प्रारम्भ कराया जाऐगा 15 अप्रैल को पंचाग पूजन, अभिषेक, अधिवास प्रारम्भ, अग्नि स्थापन एवं हवन का कार्यक्रम के साथ प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होगा 16 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 03 बजे से रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में विशाल कन्या भोज के साथ भण्डारा रखा गया है।
कोलारस नगर में रामलीला मैदान में स्थित प्राचीन मन्दिर श्री मन्शापूर्ण हनुमान जी महाराज के मन्दिर का जीर्णाेद्वार का कार्य आप सभी के सहयोग से काम चल रहा है श्रीराम प्रभात फेरी समिति ने श्री हनुमान जी महाराज के पुनर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन आचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) वालों के श्रीमुख द्वारा सम्पन्न होने जा रहा है जिसमें आप सभी नगरवासी एवं क्षेत्रवासियों से अपील है कि उक्त आयोजन में तन-मन-धन से सहयोग कर पुण्य लाभ अर्जित करें।