कोलारस में द्वितीय वैष्णव बैरागी समाज का सामुहिक कन्या विवाह सम्‍मेलन हुआ सम्पन्न - Kolaras



कोलारस - कोलारस में विगत 17 अप्रैल बुधवार को वैष्णव बैरागी सेवा समिति शिवपुरी द्वारा सामुहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था उक्त आयोजन में 07 जोड़े शामिल हुये तथा करीब 06 हजार लोग शामिल हुये साथ ही गौ रक्षा समिति से प्रदेश अध्यक्ष गोतम बैरागी, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव का सम्मेलन समिति द्वारा मार्ल्यण, श्रीफल, शोल भेंट कर स्वागत वंधन अभिनंदन किया तथा साथ ही उक्त आयोजन में वैष्णव बैरागी समाज के अनेक समाज बंधू उपस्थित रहे वैष्णव बैरागी सेवा समिति शिवपुरी द्वारा सभी समाज बंधुओं तथा जिन्होंने प्रत्याक्ष - अप्रत्याक्ष रूप से सहयोग किया उनका भी समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

आभार व्यक्त करने वालों में - रमेश बैरागी तेंदुआ, रघुवीर सिंहनिवास, लक्ष्मण गणेशखेड़ा, सुरेश रिजौदा, राजेश कोलारस (सचिव), बालकदास रही वाले, छोटा महाराज मोहराई, रामकुमार कुदौनिया, धर्मवीर लालगढ़, प्रदीप मितौजी, अकलेश मितौजी, प्रदीप कोलारस, मिथुन कोलारस, आशीष रिजौदा, ऋषि शास्त्री बदरवास, मनीष शास्त्री, दीपक, विवेकदास चम्पा मन्दिर वाले कोलारस, कैलाश मनियर सेवक दास, प्रदीप दास, राकेश राई, भगवानदास कोलारस, विनोद कुमार, रामकुमार शिवपुरी, रामेश्वर सिंहनिवास, मंगलदास, अशोक, ऋषि दास, राहुल, श्याम गणेशखेणा, रोहित कोलारस, काशीवास बैहटा वाले, कल्याणदास, बालकदास, सुरेश दास, मोहनदास, अशोक दास, कृष्ण गोपाल दास धरनावदा, भगवत नारायण मितौजी, भोला दास बदरवास, बलराम दास इमलावदी, रामस्वरूप दास खतौरा, राजकुमार दास टीला, किशनदास डंगौरा, बद्री दास लालगढ, हजारीदास, रघुवीर दास, दिनेश दास तेंदुआ, गोपाल दास, प्रहलाद दास, रामकुमार दास, बालकदास, रामचरण दास तानपुर, आनंद दास छपरा, परमदास, पप्पू वैष्णव (सरपंच टीला), अशोक, ऋषि, मोहनदास, हरिदास, सुरेश, महेश अलावादी, नरोत्तमदास रन्नौद, गोपालदास बरखेड़ा, हजारीदास नौनेरा, हरिओमदास, रामदास टीला, राधिकादास, विनोद, शीतलदास, श्यामस्वरूप दास, राजेन्द्र दास, जुगलकिशोर, महेन्द्र, यशवंत, कल्ला (शाहबाद), रामदयाल दास (कोलारस), रामप्रसाद दास, नरसिंहदास मोहराई, बन्टी दास, वंशी बास चन्दौरिया, कैलाश दास, श्रीदास, अशोक दाल, नरेश, गणेश, दिनेश, नीरज, आशीष, दीपक, अंकू, बल्लू राई, नितिन, राधेश्याम फतेहपुर, गोपाल, गोविन्ददास, लल्लादास, परमानंद, विष्णु, मोहनदास, रामचरण, गणेश, परमानंद, मंगल, शंकरदास, रामदास, रामेश्वर, बचनलाल, राकेश, शंभूराज, श्रीदास, जगदीश, रविदास, धीरज भटनावर, नरोत्तमदास सहित अनेक समाज बंधुओं द्वारा उक्त सम्मेलन में प्रत्याक्ष - अप्रत्याक्ष रूप से सहयोग किया गया उन सभी का सम्मेलन समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म