दोस्त की बहु की ढोली उठाने आये बारातियों की उठी अर्थी - Kolaras

 


कोलारस - कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के लुकवासा पुलिस चौकी के ग्राम डोडयाई में गुरूवार की रात्रि करीब 11ः10 बजे पर नईसराय के पास ग्राम कांकर से शिवम परिहार की बारात में शामिल होने उसके कई मित्र एवं रिस्तेदार, परिवारजन आये हुये थे तभी बारात चड़ने के दौरान शिवम परिहार की शादी में डांस कर रहे उसके करीब आधा दर्जन दोस्त डीजे के सम्पर्क में आने से उसमें फैले करंट की चपेट में आ गये जिसके चलते शिवम परिहार की बहु की ढोली को उठाने से पहले ही निकेश चंदेल एवं रामकुमार केवट की अर्थी उठानी पड़ी शिवम परिहार के करीब तीन दोस्त मेडीकल कॉलेज में उपचारत है जबकि शिवम परिहार जिसकी शादी ग्राम डोडयाई निवासी सुगर परिहार की बेटी बंदना से तय हुई थी घटना को भांपते ही परिजनों ने आनन फानन में शिवम की शादी बंदना से करा दी और मृतकों से लेकर घायलों को ग्राम डोडयाई से कोलारस उसके बाद शिवपुरी लाया गया शिवम परिहार की शादी खुशी की जगह मातम में बदल गई शिवम को तो उसकी पत्नि मिल गई किन्तु जिन दो घरों के चिराग बुझ गये बो अब दुबारा नहीं लोट पायेंगें।  



बारात के डीजे पर सबार युवकों द्वारा लाईट के तारों को लकड़ी से ऊपर किया जा रहा था लेकिन होनी को कौन टाल सकता है लकड़ी से तार फिसल कर डीजे के ऊपर जा टकराया जिससे डीजे में करंट आ गया और इसकी चपेट में करीब 5 लोग आ गये जिसमें से 02 की मौत हो चुकी है तथा तीन गम्भीर रूप से घायल जिनका उपचार शिवपुरी जिले के मेडीकल कॉजेल में जारी है। 

बिगत दिवस 25 अप्रैल को कोलारस के ग्राम डोडयाई में अशोकनगर जिले की नईसराय के ग्राम कांकर के निवासी शिवम परिहार पुत्र आजाद परिवार की बारात ग्राम डोडयाई में आई हुई थी बारात के डीजे से बिजली के तार टकराने से दो लोगों की मौत हो गई जिनमें मृतक निकेश चंदेल पुत्र बलवीर चंदेल उम्र 20 साल, रामकुमार केवट पुत्र गरीबा केवट उम्र 18 साल निवासीगण ग्राम कांकर के रहने वाले थे। 

घायलों को कोलारस अस्पताल लाया गया लेकिन हालात गम्भीर होने के चलते कोलारस स्वास्थ्य केंद्र से मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां डॉ. द्वारा दो को मृत एवं तीन युवकों को गम्भीर रूप से घायल होने के चलते भर्ती कर लिया गया जिनका उपचार जारी है ।

बताया गया है कि उक्त घटना रात करीब 11 बजकर 10 मिनिट की बताई गई है उक्त घटना उस वक्त घटित हो गई जब डीजे पर बैठे बारातियों को 11 केव्ही बिजली की लाइन से टकराने पर करंट लग गया जिससे दो युवको की मौत एवं तीन गम्भीर घायल जिनमें तीनो के नाम इस प्रकार बताए गए हैं आकाश, मुनेश, अल्पेश गम्भीर रूप से घायल है जिनका उपचार मेडीकल कॉलेज में जारी है।





Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म