कोलारस - गुना लोकसभा क्षेत्र में शामिल कोलारस विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो अभी तक हुये लोेकसभा के चुनावों में पिछले परिणाम को छोड़ दिया जाये तो प्रत्येक लोकसभा के चुनाव में सिंधिया परिवार का सदस्य हो या समर्थक कोलारस विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीता है गुना लोकसभा क्षेत्र के लिये 07 मई को मतदान होना है मतदान में कुछ ही दिन शेष बचे है इस बीच हम ग्राउड रिपोर्ट लेने के लिये पहुंचे तो सिंधिया समर्थक भाजपाईयों को छोड़ दिया जाये तो मूल भाजपाई केवल ग्रामीण क्षेत्रों में अपने समर्थकों के यहां पार्टी मनातें हुये दिखाई दिये शासन की योजनाओं से लेकर प्रत्याशी के बारे में प्रचार करते हुये मूल भाजपाई नदारद दिखाई दिये यदि मूल भाजपाईयों का मतदान से ठीक पूर्व यह हाल रहा तो कोलारस विधानसभा से भाजपा को विधानसभा के चुनावों में मिली करीब 51 हजार मतों की रिकॉर्ड जीत को भाजपा लोकसभा के चुनाव में रिपीट कैसे कर पायेंगी।
गुना लोकसभा के लिये होने वाले चुनाव के मतदान में 12 दिन का समय शेष बचा है भाजपा से दिग्गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में मौजूद है बसपा भी लोकसभा चुनाव में कहीं कहीं नजर आ रही है कांग्र्रेस का प्रत्याशी घर - घर तक नाम एवं चुनाव चिन्ह पहुंचाने में भले ही पीछे दिखाई दे रहा हो किन्तु भाजपा के विरोधी वोट को जोड़ दिया जाये तो कांग्रेस चुनाव मैदान में टक्कर देते हुये दिखाई दे रही है कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुये सिंधिया समर्थक भाजपाई सुबह से लेकर शाम तक नगर से लेकर गांव तक शासन की योजनाओं से लेकर प्रत्याशी की तागत के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हुये है किन्तु विधानसभा के चुनावों में कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा को मिली करीब 51 हजार मतों की जीत के अंतर को बढाने के लिये भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं को गोट मनाने की जगह वोट को भाजपा से जोड़ने के लिये प्रयास करना होगा क्षेत्र में मूल भाजपाई लग्जरी कारों से सुबह एवं शाम के समय पहुंच तो रहे है किन्तु प्रचार प्रसार की जगह धूप से बचते हुये गोट मनाकर शाम को घर लौटते हुये दिखाई दे रहे है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से जब सम्पर्क कर उनकी राय ली गई तो लोगो का कहना था कि भाजपा को लोग बोट मोदी, मंदिर, सिंधिया के नाम पर दे रहे है किन्तु मूल भाजपाई समर्थकों के यहां बैठकर गोट मनाकर लोट जाते है ग्रामीण मतदाताओं से दिन में धूप का वहाना तथा शाम को शराबियों का बहाना बनाकर मूल भाजपाई लोट जाते है।