कोलारस - शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र कोलारस के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देहरवारा में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारी मतों से विजई बनाने के लिए उनके पुत्र कुमार महा आर्यन सिंधिया ने आज रविवार को ग्राम पंचायत डहरवारा सहित कई ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क किया साथ ही पैदल चलकर जनसंपर्क किया भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ने एवं ग्रामवासियों ने महा आर्यन सिंधिया का बैंड बाजे आतिशबाजी एवं फूल माला कहना कर नारियल एवं सोल श्रीफल भेंट कर जगह-जगह पर स्वागत किया स्वागतकर्ता चंदन सिंह धाकड़, नाथू सिंह धाकड़, सरपंच एवं नेताजी दौलत सिंह धाकड़, गिर्राज धाकड़ हेमंत सिंह धाकड़ बृजेश शर्मा पूर्व सरपंच देवेंद्र जैन सभी घनश्याम रावत करण सिंह रावत हजरत सिंह धाकड़ हरि नाम सिंह धाकड़ दिलीप शर्मा केदारी सोनी ब्रजमोहन धाकड़ रमेश खीर खाने वाले नाथू राम धाकड़ जनवेद धाकड़ कल धाकड़ राजेंद्र धाकड़ दुर्गेश धाकड़ दुर्गेश सेन आदि लोग उपस्थित रहे।