पुलिश अधीक्षक एवं कोलारस एसडीओपी ने पोलिंग बूथों की सुरक्षा की लिया जायजा - Kolaras



कोलारस - लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरे तरीके से करने एवं कमियों को दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़  द्वारा एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के साथ कोलारस अनुभाग के पोलिंग बूथों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से बातचीत की आगामी चुनावों को लेकर शिवपुरी पुलिस द्वारा अपनी गतिविधियां तेज कर दीं हैं पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोलारस द्वारा थाना तेंदुआ क्षेत्र के वल्नरबल एवं हाइपर क्रिटिकल मतदान केंद्र कुम्भरौआ जागीर का भ्रमण किया एवं लोगों को निडर निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही क्रिटिकल मतदान केंद्र रिझारी, खरई, देहरोड, डेहरवारा, राजगढ़, दीघोदी, तेंदुआ, लाडकारन, पाली का भ्रमण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म