भीषण गर्मी में दर्शनार्थियों को ठंडा जल व शरबत पिलाया
कोलारस - हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल ने भी शहर के प्रसिद्ध बांकड़े बाबा मंदिर व कोलारस कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर में सेवा कार्य कर इसे समारोह पूर्वक बनाया दून स्कूल और रेडिएंट कॉलेज के समस्त स्टाफ व मैनेजमेंट ने दो भागों में बंटकर सुबह से ही बाकंडे मंदिर व कोलारस के हनुमान मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ठंडा जल व शरबत पिलाने का पुण्य कार्य किया ।तेज धूप व गर्मी में दर्शन के लिए आने वाले भक्तजनों ने दून स्कूल द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर जहां अपनी प्यास बुझाई वहीं इस पुण्य कार्य के लिए समस्त स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस पुण्य कार्य में रेडिएंट कॉलेज के स्टाफ बलराम शर्मा, वेद प्रकाश यादव, मनीष धाकड़ व दून स्कूल के मैनेजर अभिषेक शर्मा सर, दीपक सर ,प्रदीप खरे सर , भज्जू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tags
Kolaras