कोलारस - गुना - शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रूहानी, पडोदा, अटामनपुर, कुदोनीया, सुआटोर आदि ग्रामों स्थानों पर जनसम्पर्क करने पहुंचे सिंधिया समर्थक सहित भाजपा कार्यकर्ता जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुये बताया कि हम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवारजनों से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया तथा हर बूथ पर भाजपा को 400 से अधिक मतों से विजय दिलाने का आह्वान किया जनसंपर्क में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिती सदस्य केशव सिंह तोमर, सिंधिया समर्थक अविताव सिंह हरसी, जनपद पंचायत कोलारस के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सीताराम रावत, मंडल अध्यक्ष कुवेर धाकड़, प्रहलाद यादव, मंडल महामंत्री कुवेर रावत, रामस्वरूप रावत, जगपाल राजावत रंग महल, रामनिवास शुक्ला सुआतोर, भाजपा नेता देवेंद्र जैन डेहरवारा, नीरज तोमर, डॉ राधाबल्लभ श्रीवास्तव, सोनू राजावत रूहानी, नरेंद्र रावत देहरोद सहित अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोलारस जनपद अध्यक्ष चौहान भाजपा प्रत्याशी सिंधिया के लिये बोट मांगने पहुंचे ग्रामीणों के बीच - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras