कोलारस - कोलारस नगर के जगतपुर में सतगुरू इंटरनेट कैफे के संचालक की बुधवार को ग्वालियर के अस्पताल में करीब तीन माह बाद उपचार के दौरान दुखद मौत हो गई बता दे कि करीब 3 माह पूर्व युवक का सड़क दुर्घटना में एक्सीटेंड हो गया था जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई थी इस दर्दनाक घटना का एक मात्र लाइव सीसीटीवी भी सामने आया था जिसका आज दिनांक को उपचार के दौरान दुखद मौत हो गई
जानकारी के अनुसार कोलारस के इन्द्राकॉलोनी जगतपुर निवास करने वाले 32 वर्ष दिलीप दोहरे पुत्र वीरेन्द्र दोहरे अपने पीछे दो छोटे छोटे बच्चे छोड़ गये है 13 जनवरी की शाम दिलीप दोहरे राई रोड़ धुलाई सेंटर के पास स्कूटी से सड़क क्रॉस कर रहे थे इसी दौरान एक बाइक सबार ने स्कूटी में जोड़दार टक्कर मार दी और जिससे दिलीप दोहरे सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गम्भीर जोड़े आ गई जिसका एक मात्र सीसीटीवी वीड़ियों भी सामने आया था दिलीप दोहरे के दुखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त।
शोक व्यक्त करने वालों में - महेन्द्र यादव, रविन्द्र शिवहरे, रामस्वरूप रिझारी, भरत सिंह चौहान, सुमित यादव, हरीश भार्गव, विशोक व्यास, राजेश भार्गव, आनंद मिश्रा, गोपाल गुढ़ा वाले, प्रेम शंकर वर्मा, रामभरोसी शर्मा, किसन सिंह यादव, विपिन खैमरिया, अरूण खैमरिया, दीपक चौवे, आदित्य चौवे, राकेश चौवे, अशोक चौवे, विवेक व्यास, भगवत स्वरूप पाण्डेय, रमेश भार्गव, भगवान स्वरूप चौवे, कैलाश चौवे, विवेक शर्मा, केशव उपमन्यू, हरिशंकर चौवे, रोहित वैष्णव, राहुल शर्मा, राकेश चौवे, धर्मेन्द्र चतुर्वेद, देवेन्द्र शर्मा, राजा शर्मा, सतीश भार्गव, अनिल विजरौरी वाले, केशरी विंदल, मनोज जैन, देवेन्द्र जैन, राजेश मित्तल, रोहित गर्ग, दिनेश गुप्ता, बल्लू जैन, विष्णु गोयल, गिर्राज सिंघल, मोनू प्रधान, राजू पाण्डेय, ऋषव जैन, कैलाश गुप्ता, सूरज गुप्ता, दीपक जैन, संजय जैन, धर्मेन्द्र जैन, संजीव जैन, हेमू जैन, रिंकू गुप्ता, नवल सरकार, पवन नामदेव, आनंद नामदेव, विक्की नामदेव, संजीव चंदेल, राजू नामदेव, ब्रजेश चंदेल, सोनू चंदेल, अरविन्द लोधी, आनंद चिड़ार, सोनू चंदेल, अतुल जैन, प्रदीप गौड़, प्रदीप धाकड़, रणवीर जाटव, अनिल शिवहरे, देवेन्द्र शिवहरे, भाईया राठौर, देवेन्द्र सक्सेना, आकाश सडैया सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।