कोलारस के भार्गव एवं नामदेव की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत, लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त - Kolaras



कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले बाइक सबार होकर भार्गव एवं नामदेव ग्वालिर से पेट का इलाज कराकर अपने घर कोलारस की ओर आ रहे थे तभी अचानक से मोहना के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये भार्गव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वही नामदेव ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया उक्त मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच में ले लिये है। 

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार ब्रजेश भार्गव उम्र करीब 51 वर्ष निवासी ग्राम चंदोरिया तथा राजकुमार नामदेव निवासी सदर बाजार कोलारस की रविवार को मोहना थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई दोनों ही बाइक सवार ग्वालियर से कोलारस के लिए बापस लौट रहे थे जहां मोहना के पास हाईवे पर उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई और इस हादसे में दोनों की दुखद मौत हो गई।


शोक व्यक्त करने वालों में - महेन्द्र यादव, रविन्द्र शिवहरे, रामस्वरूप रिझारी, भरत सिंह चौहान, सुमित यादव, हरीश भार्गव, विशोक व्यास, राजेश भार्गव, आनंद मिश्रा, गोपाल गुढ़ा वाले, प्रेम शंकर वर्मा, रामभरोसी शर्मा, किसन सिंह यादव, विपिन खैमरिया, अरूण खैमरिया, दीपक चौवे, आदित्य चौवे, राकेश चौवे, अशोक चौवे, विवेक व्यास, भगवत स्वरूप पाण्डेय, रमेश भार्गव, भगवान स्वरूप चौवे, कैलाश चौवे, विवेक शर्मा, केशव उपमन्यू, हरिशंकर चौवे, रोहित वैष्णव, राहुल शर्मा, राकेश चौवे, धर्मेन्द्र चतुर्वेद, देवेन्द्र शर्मा, राजा शर्मा, सतीश भार्गव, अनिल विजरौरी वाले, केशरी विंदल, मनोज जैन, देवेन्द्र जैन, राजेश मित्तल, रोहित गर्ग, दिनेश गुप्ता, बल्लू जैन, विष्णु गोयल, गिर्राज सिंघल, मोनू प्रधान, ऋिषव जैन, कैलाश गुप्ता, सूरज गुप्ता, दीपक जैन, संजय जैन, धर्मेन्द्र जैन, संजीव जैन, हेमू जैन, रिंकू गुप्ता, नवल सरकार, पवन नामदेव, आनंद नामदेव, विक्की नामदेव, संजीव चंदेल, राजू नामदेव, ब्रजेश चंदेल, सोनू चंदेल सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म