कैलारस की जलावर्धन योजना अनियमितताओं के घेरे में, कछुआ गति से जारी कार्य बना आमजन को परेशानी का सबब - Kailaras



गुड़गांव की कम्पनी हर माह बदल रही है ठेकेदार 

कैलारस - मुरैना जिले की कैलारस नगरीय प्रशासन के द्वारा चल रहा जलावर्धन का कार्य जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है उक्त कार्य गुंडगाव की इंटर्जन एनर्जी लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

कई सालों से यह काम चल रहा है न तो टाइम लिमिट की कोई बंधन है न ही प्रशानिक निरीक्षण की कोई परवाह गैर जिम्मेदाराना तरीके से उक्त कार्य को कंपनी के कर्ताधर्ता पेटी पर किसी भी ठेकेदार को सौप देते है तकनीकी दक्षता में अकुशल ठेकेदार सड़कों को खोद कर लाइन तो बिछा देते है किंतु उसको फिर से मरम्मत करना भूल जाते है यही नहीं डिवाइडर भी तोड़ दिए गए है लाइन डालने में घटिया स्तर के पाइपों का उपयोग किया जा रहा है  जो लाइन डाल दी गई है वह भी जगह जगह से लीक कर रही है। 

जनता को घर घर नल से पानी उपलब्ध कराने के लिए जलावर्धन योजना शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में सुमार है किंतु कैलारस में यह योजना सफेत हाथी साबित हो रही है इस कंपनी के एम डी. अमित रावत और प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रशांत शर्मा समय समय पर ठेकेदारों को बदलते रहते है एक ठेकेदार ने यहाँ तक बोला है की ये दोनों अधिकारी इन कार्यों में मोटा कमीशन लेते है 

इस कार्य का निरीक्षण करने वाला सब इंजीनियर अमला ले देकर कागजों में स्वर्णिम रिपोर्ट लगाकर शासन को गुमराह कर रहे है जनता को पानी मिलना तो दूर को बात इस जलावर्धन योजना के कारण टूटी सड़कों से दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है आए दिन दुर्घटना होना आम बात हो गई है उक्त योजना की कैलारस में उच्चस्तरीय मांग की जांच जनता द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म