जागृत समाज की पहचान है सामूहिक विवाह सम्मेलन : रविंद्र शिवहरे - Kolaras


कोलारस - शादी की फिजूलखर्ची से बचने के लिए ही सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है सामूहिक विवाह सम्मेलन का होना जागृत समाज की पहचान है मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि हमें बहू को बहू नहीं बेटी बना कर ले जाना चाहिए जिससे समाज में बहू को सम्मान और भी अधिक मिल सके बहू भी किसी की बेटी होती है और बेटी भी बहू के समान होती है यह बात पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने कृष्णा मेरिज गार्डन गुढा रोड पर आयोजित जाटव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही गई ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम बेटी को 18 वर्ष तक पढ़ाते हैं उसका पालन पोषण करते हैं उसी प्रकार हम बहू को भी शिक्षा प्रदान करते हैं भाजपा नेता रविंद्र शिवहरे ने कहा कि जिस प्रकार माता - पिता अपनी बेटी को प्रेम करते हैं उसी प्रकार बहू को भी बेटी की तरह समान दर्जा प्रदान करें। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6 जोड़ों के साथ बर एवं वधू का नव दंपति जीवन का रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न किया।
इस दौरान सम्मेलन अध्यक्ष भानु प्रकाश मोहनिया,सदस्य डॉ भगवान लाल सोलंकी,पार्षद मनीष मोहनिया, रामेश्वर वमनिया,संजय मोहनिया,भागीरथ जाटव सहित समस्त जाटव समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म