ग्वालियर - ग्वालियर के हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार के साथ बैठी देवरानी-जेठानी की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा जेठानी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है।
दरअसल, ग्वालियर के मुरार में रहने वाली 50 साल की रज्जोबाई रजक और उसकी 40 साल की देवरानी पुष्पा को किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सल्लूपुरा गांव जा रही थीं बाइक रज्जो का बेटा सोनू चला रहा था यह दोनों बाइक पर पीछे बैठकर जा रही थीं जब वहां कंपू थाना क्षेत्र के शिवपुरी लिंक रोड पर पहुचे थे तभी किसी ने अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी हादसे के बाद आरोपी चालक, वाहन लेकर भाग गया।
अस्पताल से मौत की सूचना पर पुलिस ने मृतक देवरानी-जेठानी के शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया पुलिस ने घटना स्थल हाइवे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है घटना का पता उस समय लगा जब हाइवे से अन्य वाहन गुजरे और घायलों को सड़क पर पड़ा देखा घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पहले देवरानी फिर जेठानी रज्जो ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल रज्जो का बेटा गंभीर घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है।