जिनके कब्जे से 01 देशी कट्टा मय 02 जिन्दा राउण्ड व एक ब्रेजा विटारा कार कीमती करीब 503400 रुपये कि जप्त
बदरवास - आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एसडीओपी कोलारस विजय यादव द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन मे आज दिनांक 8/4/2024 को बदरवास थाना प्रभारी निरीक्षक रवि चौहान की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से अवैध देशी कट्टा लिये किसी वारदात को करने की नियत से घूम रहै आरोपी ओमप्रकाश पुत्र हरभजन कुशवाह उम्र 25 साल एंव धर्मेन्द्र पुत्र रामकिशन कुशवाह उम्र 32 साल निवासी गण ग्राम करमाज थाना सिरसोद जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 02 जिन्दा राउण्ड एंव एक ब्रेजा विटारा कार कुल कीमती करीब 503400 रुपये मौके से जप्त कर आरोपी गणो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इनकी रही भूमिका - उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना बदरवास निरीक्षक रवि चौहान, सउनि जगदीश पारासर, प्रआर 532 सुरेन्द्र राय आर 89 रामसिंह, आर.चा. 940 दीनू रघुवंशी, सैनिक 21 वेदप्रकाश, सैनिक 201 अशोकसिंह सिकरवार की विशेष भूमिका रही ।