देवेन्द्र शर्मा बदरवास - कोलारस विधानसभा के अनुविभागीय अधिकारी श्री बृजेंद्र यादव जी ने सी एम राइज स्कूल बदरवास में स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया सीएम राईज स्कूल में सबसे ज्यादा छह मतदान केंद्र हैं ,निरीक्षण के बाद मतदान केंद्रों की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए, विद्यालय की व्यवस्थाएं देखकर प्रसन्न हुए, विद्यालय में स्थित पानी की व्यवस्था से विशेष रूप से प्रसन्नचित दिखे विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को पीने के लिए मटकों की व्यवस्था की गई है विद्यालय में कैंटीन भी है यह एक बड़ी बात है निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था, मतदान केंद्र क्रमांक 130, 131, 132, 133, 134 ,136 इस विद्यालय में स्थित है प्राचार्य महेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह सीएम राइज शिवपुरी जिले का ऐसा विद्यालय है जहां एक से 12 तक की कक्षाएं एक ही परिसर में संचालित हो रही हैं।
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बदरवास में अनुभागिय अधिकारी ब्रिजेन्द्र सिंह यादव ने किया मतदान केन्द्रों का निरिक्षण - Badarwas
byHarish Bhargav
-
Tags
Badarwas