शिवपुरी - जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 8 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह तथा छह माह के लिए जिलाबदर किये जाने का आदेश जारी किया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने गोलू उर्फ घिया पुत्र घूमन परिहार, निवासी श्रीराम कॉलोनी थाना बदरवास, दंगल रावत पुत्र प्रताप रावत निवासी ग्राम कांकर थाना सतनवाड़ा, गोलू परमार पुत्र होतम सिंह परमार निवासी ग्राम सतनवाड़ा कलां थाना सतनवाड़ा, सुघर सिंह पुत्र बंशीलाल धाकड़ निवासी ग्राम कलोथरा, थाना सुभाषपुरा को 3 माह की अवधि के लिये तथा 4 आदतन अपराधी गुड्डू उर्फ नहार सिंह पुत्र हरनाम सिंह वैश (ठाकुर) निवासी ग्राम लालपुर थाना करैरा, दीपक उर्फ रायडू पुत्र अशोक जाटव निवासी चंगेज पहाडिया करैरा थाना करैरा, बंटी उर्फ नवाब पुत्र सब्दू रावत, ग्राम करसेना, थाना सुभाषपुरा तथा गोलू उर्फ घिया पुत्र घूमन परिहार निवासी श्रीराम कॉलोनी थाना बदरवास को 6 माह की अवधि के लिये जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से जिलाबदर किया है।
Tags
Shivpuri