शिवपुरी - गुना लोकसभा क्षेत्र के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार 12 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 19 अप्रैल तक जारी रहेगी गुना लोकसभा क्षेत्र के लिये नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया शिवपुरी कलेक्ट्रेड में की जायेगी भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अप्रैल मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे सिंधिया के मुकावले कांग्रेस ने यादवेन्द्र सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है यादवेन्द्र सिंह यादव अपने ग्रह जिले अशोकनगर में जनसम्पर्क करने में व्यस्थ है नामांकन फार्म भरने की तारीक अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी अथवा पार्टी ने घोषित नहीं की है।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गुना के लिए आज से भरे जायेंगे नामांकन पत्र, तीसरे चरण में 7 मई को होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में शुक्रवार 12 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र गुना के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी इसी के साथ उम्मीदवार अपने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिये प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है शासकीय अवकाश दिवसों 13, 14 एवं 17 अप्रैल को छोड़कर 19 अप्रैल 2024 तक नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल को होगी और 22 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे मतदान 7 मई को होगा मतों की गणना 4 जून 2024 को होगी।
आरओ कक्ष में उम्मीदवार समेत केवल पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत
रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय उम्मीदवार समेत अधिकत्तम पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जायेगी नामांकन पत्र, उम्मीदवार द्वारा स्वयं अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा प्रस्तुत किया जा सकेगा एक उम्मीदवार द्वारा अधिकतम चार नामांकन पत्र भरे जा सकते है नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की रैली व उनके समर्थकों का प्रवेश 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित रहेगा 100 मीटर की परिधि के भीतर अभ्यर्थी को अधिकतम तीन वाहन की अनुमति रहेगी साथ ही इन वाहनों में अभ्यर्थी सहित कुल पाँच व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी नामांकन पत्र निर्धारित फार्म (2-क) में भरे जायेंगे शपथ पत्र का प्रारूप, चुनाव संचालन नियम और आयोग के दिशा निर्देश की प्रतियां भी उम्मीदवारों को दी जायेंगी।
ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरने की सुविधा
अभ्यर्थी सुविधा पोर्टल का उपयोग कर ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भर सकते हैं, लेकिन अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक को नियत अवधि के भीतर ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की प्रति को आवश्यक अभिलेखों के साथ रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।