शिवपुरी - गुना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार यादवेन्द्र सिंह यादव शुक्रवार की सुबह अपने अशोकनगर स्थित निवास से हजारों कांग्रेसी एवं समर्थकों के साथ शिवपुरी नामांकन दाखिल करने के लिये रवाना हुये कांग्रेस प्रत्याशी यादव के साथ कांग्रेसियों के साथ-साथ स्वयं के समाज एवं ओबीसी के अंतर्गत आने वाली जातियों से लेकर एससी समाज के भी काफी संख्या में लोग नामांकन दाखिल करने के दौरान काफिले में मौजूद रहे नामांकन के बीच शिवपुरी में कांग्रेस प्रत्याशी यादव के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आम सभा को संबोधित करते हुये अपनी भडास केन्द्र सरकार पर निकाली इसी बीच कांग्र्रेस प्रत्याशी यादव ने मंच से कहा कि भाजपा 400 पार करेंगी यह तय नहीं है किन्तु भाजपा की सरकार यदि बनी तो पेट्रोल 400 पार होना तय है।
कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह यादव ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर हमला बोला है उन्होंने कहा की तीन पीढ़ियों से वोट लेते हुए चले आ रहे हैं लेकिन उन्होंने विकास के नाम कुछ नहीं किया है।
क्षेत्र के तीनों जिलों में बड़े शैक्षणिक संस्थान, युवाओं को रोजगार नहीं है तीनों जिलों में पानी, सड़क, अस्पताल, स्कूल जैसे मूलभूत सुविधाओं का आभाव है उन्होंने कहा कि इस बार फिर परिवर्तन की लहर है जनता उन्हें फिर सबक शिकायेगी बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी ने सिंधिया को बाहरी प्रत्याशी बताया है।
युवाओं को हवाई जहाज नहीं, रोजगार चाहिए राव यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र के सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार के लिए राजस्थान-गुजरात में जाना पड़ रहा है इतने वर्षों में क्षेत्र में एक भी फैक्ट्री या अन्य रोजगार के साधन नहीं खुल सके सिंधिया जी को चुनाव आते ही एयरपोर्ट ध्यान आ रहे हैं।