जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले रन्नौद तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध फड़ों पर प्रशासन की कार्यवाही देखने को मिली काफी समय से अवैध उत्खनन को लेकर और बिल्डिंग मैटेरियल के नियम विरुद्ध बिक्री पर प्रतिबंध के लिए आधिकारिक अमले की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली।
मायनिंग के निर्देशन में राजस्व और माइनिंग विभाग टीम ने रन्नौद के 3 फड़ों पर कार्यवाही की नगर के पिछोर रोड पर संचालित अवैध रेट की थर्ड अरविंद लोधी लोधी सीमेंट भूपत सिंह यादव बल्लू राय स्थित संचालित फडो पर हुई इस कार्यवाही में सभी बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वालों के कागजों की जांच की स्टॉक और शेष का मिलान किया गया सभी को नियमानुसार व्यवसाय करने की हिदायत दी।
इनका कहना - अवैध रूप से संचालित गिट्टी, रेत, ईट, भसुआ,एमसेंड फडों की जांच की गई जांच में 3 फडो संचालकों के पास स्टोक रजिस्टर से लेकर कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला जिसमे दो फडों के मटेरिय का सुपुरतगी एंव एक फड पर बाले ने साईन नही किया है तहसीलदार को मौके पर बेचकर सपोर्ट की करवाई जाएगी सभी 3 फडो संचालको के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी - सोनू श्रीवास माइनिंग इंस्पेक्टर शिवपुरी