कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोडयाई में अशोकनगर से आई बारात, बारात के डीजे के ऊपर लाइट के तार टकराने पर बिजली का तार टूटकर गिरा जिससे अभी तक दो लोगों की मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है तथा अभी 3 से 4 घायल होना बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोडयाई में अशोकनगर के नईसराय से आई बारात के डीजे से बिजली के तार टकराने से दो लोगों की मौत, 3 से 4 घायल जिन्हे उपचार हेतु कोलारस अस्पताल लाया गया लेकिन हालात गम्भीर होने के चलते कोलारस स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्साल रेफर कर दिया गया जहा उनका उपचार जारी है बताया गया है कि उक्त घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई गई है जब बारात चढ़ाई जा रही थी उस वक्त यह घटना घटित हो गई डीजे पर बैठे बारातियों को 11 केव्ही बिजली की लाइन से टकराने पर लगा था करंट दो की मौत, 3 से 4 गम्भीर रूप से घायल ।
मृतक नईसराय ग्राम कांकरा के निवासी बताए जा रहे है डीजे पर कुल 11 लड़के साबर बताए गए है जिनमें से अभी तक दो की मृत्यु होना बताया गया है तथा एक की हालत नाजुक तथा तीन गम्भीर घायल जिनमें तीनो के नाम इस प्रकार बताए गए हैं आकाश, मुनेश, अलपेश गम्भीर घायल उपचार जारी है।
Tags
Kolaras