27 से 29 अप्रेल तक होगा कर्मचारियों का डाक मतदान - Shivpuri



शिवपुरी - लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 03 ग्वालियर एवं 04 गुना संसदीय क्षेत्र के लिये मतदान दलों में लगे जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों से 27 अप्रेल से 29 अप्रेल तक तीन दिन डाक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा।

जिला व्यापार एवं केन्द्र के महाप्रबंधक एवं प्रभारी डाक मतपत्र संदीप उईके द्वारा बताया गया कि मतदान दलों के लिये बनाये गये प्रशिक्षण स्थल कन्या शिक्षा परिसर, मेडिकल कॉलेज के पास शिवपुरी, शासकीय मॉडल उ.मा.वि. (सीएम राइज), मेडीकल कॉलेज के पास शिवपुरी, शासकीय उ.मा.विद्यालय क्रमांक एक एवं दो शिवपुरी, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज छत्री रोड शिवपुरी एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवपुरी पर डाक मतपत्र से मतदान हेतु फैसिलिटेशन सेंटर बनाये गये हैं। ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो 04 गुना संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं, किन्तु इनकी ड्यूटी 03 ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के पोहरी अथवा करैरा विधानसभा में लगी है तथा ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो 03 ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं, किन्तु इनकी ड्यूटी 04 गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी, पिछोर अथवा कोलारस विधानसभा में लगी है ऐसे अधिकारी कर्मचारी डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। ऐसे अधिकारी/ कर्मचारी जिनकी ड्यूटी अपने

संसदीय क्षेत्र में ही लगी है उन्हें इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी किया जाएगा, जिससे वे मतदान के दिन 7 मई को अपने कर्तव्य स्थल मतदान केन्द्र पर ही उसी मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर ईवीएम से मतदान कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म